उन्नाव : प्रतिभा कब कहां कैसे निखर कर सामने आ जाए किसी को पता नहीं।कुछ ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला तहसील क्षेत्र के एक छोटे से गांव कुम्भी में। इस गांव के रहने वाले बीएससी के छात्र अनुराग सिंह ने एक ऐसी डिवाइस बना डाली जिससे ऊर्जा संरक्षण किया जा सकता है। सड़क के किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें जो हमेशा जलती रहती हैं, को स्वतः बन्द करने के लिए एक तंत्र को विकसित किया है।
रिपोर्ट क्रष्ण कान्त तिवारी
No comments:
Post a Comment