Translate

Saturday, February 11, 2017

सर्वसमाज का सम्मान तिलहर का विकास मेरी प्राथमिकता: पूर्वमंत्री अवधेश कुमार वर्मा

*** दलित, पिछड़ा और मुस्लिम समाज का सामाजिक गठबंधन सब पर भारी: अफजल सिद्दीकी***
****सर्वसमाज का सम्मान तिलहर का विकास मेरी प्राथमिकता: पूर्वमंत्री अवधेश कुमार वर्मा***
तिलहर। निगोही कस्बे के खेड़ा मोहल्ले में बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी अवधेश वर्मा के समर्थन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश मुस्लिम समाज भाईचारा के प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के युवा पुत्र अफजल सिद्दीकी ने सपा कांग्रेस गठबंधन एवं भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला करते हुए कहा कि भाजपा जहां झूठों की पार्टी है वहीं सपा और कांगं्रेस नापाक गठबंधन करके जनता को भ्रमित करना चाहती है। झूठे घोषणा पत्र, झूठे वादे देश की आजादी के बाद से यह पार्टियां देती आई है। बहुजन समाज पार्टी मुखिया बहन कु0 मायावती जी की जबान से शब्द ही जनता के हितों का घोषणा पत्र होती है। गरीब, मजदूर, किसान, सर्वसमाज के लोग उत्तर प्रदेश के अन्दर कानून का राज चाहते है। कानून का राज सिर्फ बहुजन समाज पार्टी की नेत्री बहन कु0 मायावती जी दे सकती हैं अफजल सिद्दीकी ने मुस्लिम समाज के भाईयों से अपील करते हुए कि भाजपा और सपा की सरकारों में उत्तर प्रदेश के अन्दर जितने दंगे हुए है यह दंगे सभी वोटो को धु्रवीकृत कराने के लिए किये जाते है। इन्हें मुस्लिम समाज के गरीब और मेहनत करने वाले लोगों से कोई वास्ता नहीं है यह पार्टियां मुस्लिम समाज के लोगों की शिक्षा एवं उनके स्तर को ऊपर उठाने के लिए कोई काम नहीं करती है। उन्होंने अपने अब्बा पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे अब्बा को बहन कु0 मायावती जी अपनी कैबिनेट 20-20 विभागों का मंत्री बनाने काम करती है। मैं वचन देता हूं कि तिलहर विधानसभा जो विकास से अछूती है। यहां से पूर्व में सांसद रहे कांग्रेस पार्टी के नेता जो बड़े मंत्री भी रहे पर उन्होंने इस तिलहर विधानसभा में कभी विकास का पत्थर लगवाने का काम नहीं किया। उन्होंने तिलहर से खड़े पूर्वमंत्री अवधेश कुमार वर्मा से पार्टी का दिल का रिश्ता होने का जिक्र करते हुए कहा कि अवधेश कुमार वर्मा की तिलहर विधानसभा से ऐतिहासिक जीत होती है तो तिलहर विधानसभा सम्मान और विकास की दृष्टि से बहुत आगे चली जायेगी। पूर्वमंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि मुझे खुशी है कि तिलहर विधानसभा से 70 हजार दलित समाज एवं 1.25 लाख पिछड़ों के साथ-साथ मुस्लिम समाज के भाईयों एवं सर्वसमाज का समर्थन एवं आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। मुझे अगर आप लोगांे ने मुझे अपना चैकीदार बनाने का काम किया है तो आप महसूस करेंगे कि राज करने वाला नहीं सेवा करने वाला प्रतिनिधि पाया है। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के जिला महासचिव महेश सागर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी उपाध्यक्ष नवी उल्ला खां ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे तकवीम हसन खां के साथ-साथ पूर्व बसपा प्रत्याशी फैजान अली, जदुवीर गौतम महासचिव बरेली मण्डल, हाफिज इब्ने अली खां, जनबा शकील खां, मो0 नवी साहब, मौलाना रेहान कादरी, हाजी इसरार खां, अजय गौतम, आसिफ फरीदी, जनाब लईक शाह, अली अब्बास, नासिर खां आदि मौजूद रहे।

No comments: