’’’’’’होली त्यौहार एवं महाशिव रात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुये शान्ति एवं कानून व्यवस्था की बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई’’’’’
शाहजहाँपुर । जिला मजिस्ट्रेट श्री कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में आगामी होली त्यौहार एवं महाशिव रात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुये शान्ति एवं कानून व्यवस्था की बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने जिले में परम्परागत ढ़ग से निकल रहे लाटसाहब के जुलुस की जानकारी की तो पाया कि मा0 हाईकोर्ट द्वारा निर्देश दिये गये है कि कोई भी व्यक्ति होली के दिन बिना कपड़े के नही होगा। उसे कपड़े पहने रहना होगा। किसी भी तरह का साम्प्रादियक सौहार्द बिगाड़ने की कोई कोशिश नही करेगा और कोई भी व्यक्ति गाली गलौज नही करेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष मा0 हाईकोर्ट के उक्त निर्देश का शतप्रतिशत अनुपालन करायें और यदि कोई व्यक्ति उक्त निर्देश का उल्लंघन करने की चेष्ठा करे तो उसके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो को चिन्हित किया जाये और भारी मुचलके में पांबद भी किया जाये। यदि कहीं भी शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की जाये तो सम्बन्धितों की पांबद धनराशि जब्त करते हुये उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जुलुस की कमेटी बनाते हुये लोगो को जिम्मेदार बनाया जाये। जिला मजिस्ट्रेट कहा कि हर व्यक्ति की गरिमा होती है। उसकी गरिमा और व्यक्तित्व में हस्तक्षेप करना गलत है। किसी भी व्यक्ति का उपहास सार्वजनिक रूप से किया जाना उचित नही होता। मनुष्य की गरिमा और मानवाधिकार का हनन करना गलत है। उसके एकाधिकार में हस्तक्षेप करना और उसके मानवीय अधिकारों में दखल देना गलत है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि व्यक्ति का सम्मान उसकी गरिमा और मानवीय अधिकार को बनाये रखना हमारा कर्तव्य है। पुलिस अधीक्षक के0बी0ंिसंह ने गत वर्ष हुये होली त्यौहार पर की गई व्यवस्थाओं एवं आवश्यकतों को दृष्टिगत रखते हुये सम्बन्धित थानों को निर्देश दिये कि वे इस कार्य में तेजी लाये। बैठक में महाशिव रात्रि पर्व पर निकलने वाले जुलुस व शिव मन्दिरों मंे होने वाली भीड़ आदि के विषय में भी चर्चा करते हुये शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित उपजिलाधिकारीगण, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment