Translate

Saturday, February 11, 2017

तीन दिवसीय सालाना उर्स शरीफ की तैयारियों को लेकर बैठक

*******तीन दिवसीय सालाना उर्स शरीफ की तैयारियों को लेकर बैठक*******

तिलहर। नगर के प्रसिद्व बुजुर्ग हजरत हाजी हाफिज मोहम्मद हातिम अली शाह मियां रहमतुल्ला अलैह के 21 फरवरी से 23 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय सालाना उर्स शरीफ की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें उर्स शरीफ के प्रोग्राम तय किये गये और जिम्मदारी दी गयभ्ं मीटिंग में सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने बताया कि 21 फरवरी से सालाना उर्स शरीफ शुरू होगा। जिसमें 21 फरवरी की रात्रि 8 बजे से अज़ीमुश्शान तरही नातिया मुशायरा होगा। जिसका मिसरा तरह ’हवाए खुल्द खिंच कर आ गई है’ व ’आशिके खैरूलवरा हैं हजरते हातिम अली’ तय किया गया है। और स्थानीय शायरों के अलावा शाद पीलीभीती, असरार नसीमी बरेली, अजमत शाहाबादी, साजिद खैराबादी, आफताब कामिल बस्ती, निज़ाम बहराईची, हिकमत शाहाबादी, वसीम मीनाई शाहजहाँपुर, असगर यासिर, राशिद हुसैन राही, अजहर वारसी शाहाबादी आदि को आमंत्रित किया गया है।  22 फरवरी की रात्रि 8 बजे जलसा फैज़ाने औलिया कान्फ्रंेस होगी। जिसमें मेहमाने खुसुसी सैयद बादशाह हुसैन मियां वास्ती बिलग्राम शरीफ, मौलाना कारी फुरकान रज़ा नूरी बीसलपुरी, मौलाना मुजफ्फर हुसैन कन्नौज, मुफ्ती गुलफाम रजा मुरादाबाद, शायर अनवर आलम बाराबंकवी, शाहिद बहराइची, सददाम रजा कटरवी आदि को दावत की गयी है। कान्फ्रेंस की सदारत  खानकाहे लियाकती के सज्जादा नशीन हाजी मोहम्मद स्वालेह उर्फ शद्दन मियां व सरपरस्ती खानकाहे शमशीरिया के सज्जादानशीन सैयद इफ्तेखार अली उर्फ मुन्नन मियां व कयादत शहर काजी मोहम्मद अकरम सलीम करेंगे।23 फरवरी को प्रातः 10ः00 बजे कुल शरीफ होगा। बाद में कव्वाली तथा रात्रि में महफिले समां होगी। जिसमें शमीम वसीम वारसी कव्वाल व अरशद वहीद  कव्वाल को बुलाया गया है। तीन दिवसीय उर्स शरीफ को शानो शौकत के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिम्मेदारी दी गयी है। बैठक में कारी इदरीस रज़ा, अबसार हुसैन उर्फ चांद मियाॅ, बिलाल, वसीम रज़ा, मोहम्मद आसिफ फरीदी, मोहम्मद नईम, अंजुम खां, कारी निजामुद्दीन, चन्दा खां, उवैस खां शिफा, मौलाना सखावत हुसैन आरजू, सैयद काशिफ, शमशाद आतिफ, इफ्तेखार हुसैन उर्फ चांद साबरी, वकार, इुतजार, राशिद, नबीउल्ला, आतिफ खां, समीउल्ला, मिर्जा अजीम बेग, उमर मियाॅ, इरशाद खाॅ, अमानउल्ला आदि मौजुद थे।

No comments: