Translate

Tuesday, February 21, 2017

जिलाधिकारी ने उपनिबंधक सदर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया


******* जिलाधिकारी ने उपनिबंधक सदर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया **********

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने आज उपनिबंधक सदर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) भी साथ में रहें। जिलाधिकारी ने कार्यालय की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कड़े निर्देश दिये कार्यालय के आस-पास गन्दगी नही होनी चाहियें। उन्हांेने कार्यालय के पीछे वाले दरवाजे को बन्द रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा नालियों एवं कार्यालय परिसर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। और साफ-सफाई तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। श्री चैहान ने कर्मचारियों उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री सन्तोष कुमार मिश्रा कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये। जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये श्री सन्तोष कुमार मिश्रा का एक दिवस का वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर की ओर मकान की खिड़की खुली होने पर आदेश दिये कि उक्त खिड़की को बन्द कराया जाये। जिलाधिकारी ने खराब पड़ी कुर्सियों की तत्काल मरम्मत कराकर प्रयोग में लाने हेतु निर्देश किया। उन्होंने कहा जो जनता यहां अपने कार्य से आती है उन्हें पानी एवं बैठने आदि की कोई समस्या नही होनी चाहियें। जनता की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पवन कुमार मिश्रा अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने कहा जो कर्मचारी अथवा अधिकारी अनुपस्थित पाया जायेगा उसका उक्त दिवस का वेतन काट दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यालय में सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक दशा में न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी श्री चैहान ने उद्यान विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण के दौरान श्री सुरेश चन्द्र अनुपस्थित पाये जाने पर जानकारी की तो अवगत कराया गया कि सुरेश चन्द्र विभागीय कार्य हेतु लखनऊ गये हुये है। कार्यालय में गन्दगी देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने निर्देश दियें। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित रहकर आने वाली जनता की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करायें। उन्होंने कहा है कि 12 बजे से 2 बजे तक समस्त पीठासीन अधिकारी न्यायिक कार्यो हेतु निर्धारित दिवसो में न्यायिक कार्य सम्पादित करेगें तथा अन्य दिवसों में क्षेत्रीय भ्रमण करेेगंे। साथ ही उन्होेेेेने कहा है कि अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी 12 बजे से 2 बजे तक क्षेत्रीय भ्रमण करेगें तथा क्षेत्र भ्रमण पर जाने से पूर्व समस्त अधिकारी अपना कार्यक्रम भ्रमण पंजिका में दर्ज करेगें।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त  पटलो पर होने वाले कार्यो की जानकारी की। जिलाधिकारी कार्यालय में साफ-सफाई दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने कहा कि जो कर्मचारी/अधिकारी अनुपस्थित पाये जायेगें उनका उक्त दिवस का वेतन काटते हुये स्पष्टीकरण लिया जायेगा।
      

No comments: