Translate

Tuesday, February 28, 2017

**** कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न ****

कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न


 

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में थाना कोतवाली में होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। थाना कोतवाली के अन्र्तगत रहने वाले वरिष्ठ नागरिको पीस कमेटी के सदस्यों के साथ, लाटसाहब जुलुस के आयोजको आदि को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि रंगो के इस त्यौहार  को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाये। यह त्यौहार सबके साथ मिलजुल कर मनाने का त्यौहार है। यह जनपद कृषि उत्पादन के लिये मशहूर है  और आज कल चारो तरफ फसलो की हरियाली दिखाई पड़ रही है। जिस तरह  से फसलो की हरियाली दिखाई पड़ रही है। उसी तरह जिले की आपसी भाई चारे की हरियाली बनी रहे। जिले की कला और आपसी प्रेमभाव का हुनर इस जिले का बड़ा ही प्रसिद्ध रहा है। इस जिले की साझी विरासत और साझी शहादत के नाम से इस जिले को जाना जाता है। यहां का आपसी भाईचारा बड़ा ही प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि होली त्यौहार के दौरान कोई बाहरी व्यक्ति न आये। उसपर पैनी नजर रखते हुये नागरिक जिला प्रशासन को अवश्य बताये। होली के दौरान शराब की दुकाने बन्द रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी सभ्रान्त नागरिको, बुद्धिजीवियों एवं नागरिको से कहा है कि होली के दिन अपने बच्चों को किसी प्रकार का वाहन घर से लेकर बाहर जाने की अनुमति न दें। क्योंकि आज के नवयुवक तेज गति से वाहन चलाते है और कहीं भी दुर्घटना के शिकार हो सकते है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह ने कहा कि शान्ति बनाये रखने के लिये हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। कुछ शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा हर स्तर पर नजर रखी जा रही है और जगह-जगह फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने सभी लोगो से कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण रूप से मनाने मंे प्रशासन का सहयोग करें। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा ने जिले की शान्ति व्यवस्था एवं सौहार्द के विषय में प्रकाश डाला।इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी, ड्रग निरीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विधुत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो के विषय में अवगत कराया।


No comments: