शाहजहाँपुर।। जिलाधिकार की अध्यक्षता में निर्माण एजेंसियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने रिंग रोड मऊखालसा मार्ग पर पहुच मार्ग तथा जलालाबाद ढाईघाट में निर्माण कार्यो की समीक्षा की। निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अधिकारी लोकनिर्माण विभाग को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो में गति लाई जाए। श्री सिंह ने राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की समीक्षा दौरान निर्माण कार्य मे मजदूरों की कम संख्या तथा चुनाई, प्लास्टर के कार्य धीमी गति से होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए तथा निर्माण कार्य मे गति लाई जाए अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकरी ने गो-संरक्षण केंद्र सल्लिया तथा तिलहर मार्ग के 5 किलोमीटर से लगभग 200 मी0 के कटे मार्ग पर सेतु निर्माण एवं मऊखालसा से बिलरिया होते हुए कांत बाईपास पर खनौत नदी पर सेतु का निर्माण और सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय पुवायां के निर्माण कार्य में गति लाने के साथ ही जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है और साथ ही आई0टी0आई0 सड़क का निर्माण कार्य जल्द प्रारम्भ करने को कहा है ।श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि ईट भठ्ठे, बालू, मौरंग आदि पर रोक नहीं है। मजदूरों से कार्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कार्य करवाया जाए तथा कार्य स्थल पर साबुन, सेनेटाइजर का होना आवश्यक है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री धमेंद्र सिंह तंवर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री बाबू लाल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment