Translate

Monday, March 23, 2020

प्रधानमंत्री के शालीनता भरे निर्देश का असर

   


कानपुर । जहाँ पूरे विश्व मे करो ना वायरस की चपेट मे अनगिनत मौते हो चुकी और हो रही है वही भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी जो की सुविधा थी रहे और है ने दवाओं से ज्यादह सूझ बूझ का परिचय देते हुए जनमानस से पूरे देश को बन्दी का आवाहन कि जिसका पूरा असर भी देखने को मिला जनता ने बन्दी की फोटोग्राफ्स भेज जताया कि उनके क्षेत्र मे बन्दी का असर कैसा है फिलहाल फोटो कानपुर जनपद के चौबेपुर ब्लाक की है जहाँ  सच को पर पसरा सन्नाटा इस बात की खुल कर गवाही दे रही है सौजन्य से अजय पाठक तातियागंज        

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: