Translate

Tuesday, March 24, 2020

देखिये ये दूकान,और शाप वालो को,उनको नही जनमानस के जान की चिन्ता


कानपुर । कानपुर के जिलाधिकारी द्वारा कोरोना के विरूद्ध जारी जंग मे लोगो से अपने सन्देश मे अनुरोध किया कि लोग बिना आवश्यकता के सडकों पर न निकले किन्तु गडरियन पुरवा थाना फजलगंज के दुकानदार ललऊ व सुरेश दिये गये  आदेश का पालन करना तो दूर पानशाप खोलने का समय तक भूल गए वही इन दुकान को खोलने की समय सीमा पर लगी प्रशासनिक पाबन्दियो को पूलिस द्वारा सख्ती से अमल के बजाय इन दूकान वालो को पूरी छूट दे रही है हमारे जिला क्राइम संवाददाता विकास कुमार की पैनी नजर ने इन गतिविधियों पर नजर रखते हुए इन बे टाइम खुली दुकानो की फोटो खीच ली सवाल यह नही कि जनमानस की स्वतंत्रता पर कोई  रोक लगाई जा रही है सवाल उस निर्देश का है जिसमे समाचारो मे उन देशो के हालात का उल्लेख किया जा रहा है कही भी समूह मे लोग एकत्र न हो न एक दूसरे का स्पर्श करे कुछ असावधानियो के चलते इटली, अमेरिका, फ्रांस और न जाने कितने ऐसे देश है जहाँ लापरवाही के चलते लोग बहु संख्या मे मौत के मुह मे जा रहे है इन सब मे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी विशेष चिन्तित है जहाँ तक सवाल अपने भारत देश का है तो अन्य देशो से अभी मृत्यु दर कम है पर खयाल न रखा गया तो जो एडवाइजरी की अनदेखी कर रहे है वे शायद जिओ और जीने दो के सिद्घांत से इत्तेफाक रखते है। ऐसे लोगो का चिन्हित किया जाना अब जरूरी हो चला है जो वास्तव मे खुद के और समाज के दुश्मन है फिलहाल पुलिस आला कमान जो रात दिन लोगो के स्वास्थ्य और समाज हित मे खुद कार्यरत है उनको सड़को पर घूमने वालो और जो सरकार के नियमो के विरुद्ध है उनके लिए थोडी और सख्ती बरतनी होगी।   

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: