Translate

Tuesday, October 1, 2019

जमीन के विवाद के चलते वृद्ध की हत्या


फिरोजाबाद।। जनपद में जमीनी विवाद के चलते एक पचपन वर्षीय वृद्ध की ट्यूबबैल की कोठरी में चाकुओं से गोदकर हत्या।घायल वृद्ध ने पुलिस को बताये हमलाबरों के नाम।पुलिस अपराधियों की तलाश में दे रही है दविसें। मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र सिरसागंज के गुराऊ का है।जहां सोमवार को दिन में अजंट सिह उमृ लगभग 55 बर्ष की उनके भतीजे व भतीजे के रिस्तेदार ने ट्यूवबैल की कोठरी में  चाकू मार कर घायल कर दिया और किवाड़ बन्द कर चले गये तो घायल अजंट सिंह किसी तरह से ट्यूवबेल की कोठरी की दीवार तोड़ कर बाहर आकर गिर पडे ।तो किसी राहगीर ने आकर गाँव में सूचना दी ।सूचना पर पहुयें क्षेत्राधिकारी सिरसागंज आई पी एस डाक्टर इराज राजा व एस एच ओ सिरसागंज सुनील कुमार तोमर  ने पहुंच कर घायल के बयान लेकर इलाज के लिए फिरोजाबाद भेज दिया ।इलाज के लिए जाते समय घायल की रास्ते में मृत्यु हो गयी। पुलिस  अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: