Translate

Sunday, October 6, 2019

रेल यात्रा मे खास कर ए सी बोगी मे चोरी की घटना आम बात बात हो गयी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । घटना को लेकर फिलहाल मुसाफ़िरो को सावधान होना पडेगा। जबलपुर के रहने वाले विश्वाराव आज चित्रकूट एक्सप्रेस के ए सी थर्ड के बी 2 से 9,10,12 नं की सीट पर कानपुर के लिए सफर कर रहे थे  कि 5 10पर उन्होने अपना मोबाइल चार्ज मे लगा दिया उन्हे विश्वास था की जिस कांपे मे सफर कर रहे है वह वीआईपी कूपा है इस प्रकार की घटना को कोई बाहरी इन्सान या सहयात्री नही कर सकता यह काम स्टाफ के लोग ही कर सकते है साथ मे चल रहे उनके माता पिता का सन्देह है हो न हो यह हरकत कण्डक्टर की हो। मोबाइल की कीमत लगभग 15000 थी अब बताइये सुरक्षा के नाम पर ये क्या हो रहा है ?

No comments: