मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 2 अक्टूबर से निकाली जा रही गांधी संकल्प पदयात्रा के तहत आज सांसद रेखा अरुण वर्मा ने आज मोहम्मदी नगर में पदयात्रा कर लोगों को स्वच्छता जल संरक्षण और पॉलीथिन का उपयोग न करने का संदेश दिया।इसके बाद नगर पालिका परिषद में एक कार्यक्रम आयोजित कर नगर के लोगों को पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता और प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई। नगरपालिका प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता की जयंती से देश को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करने तथा जल संरक्षण का जो अभियान चलाया है।इसमें आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक नागरिक 5 पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करें तो यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा उन्होंने लोगों से जल संरक्षण करने अपने आसपास स्वच्छता रखने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की भाजपा जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने लोगों को जल पर्यावरण का संरक्षण करने तथा सिंगिल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई कार्यक्रम को जे पी इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता वैभव अवस्थी विधानसभा संयोजक अतुल रस्तोगी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता प्रवीण मेहरोत्रा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन रवि शुक्ला ने किया। इससे पूर्व नगर के बड़े मंदिर से पदयात्रा निकाली गई।जो नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करती हुई नगर पालिका में समाप्त हुई। पदयात्रा में लोगों को जल संरक्षण करने प्लास्टिक का उपयोग बंद करने तथा स्वच्छता को अपनी आदत बनाने संबंधी अपील करते हुए पत्रक बांटे गए इस अवसर पर देवेंद्र मोहन रस्तोगी नत्थू लाल शुक्ला अवनीश गुप्ता नरेंद्र रस्तोगी कमलेश दीक्षित गोविंद गुप्ता रमाशंकर गुप्ता नरवीर कुशवाहा सुशील वर्मा प्रदीप वर्मा प्रधान प्रहलाद वर्मा सरदार पूरन सिंह सुनील सिंह छुन्ना रितेश शुक्ला शिवम राठौर कैलाश बाजपेई सत्य प्रकाश शुक्ला हनी मेहरोत्रा हरभजन सिंह दीपक गुप्ता सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment