Translate

Friday, September 13, 2019

RBSK डीआईसी मैनेजर नितेश जायसवाल, डॉ रश्मि श्रीवास्तव के सहयोग से बच्चे को मिला नया जीवनदान


हरचंदपुर रायबरेली ।। भारत सरकार की स्वास्थ्य योजना "राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य" कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किसी प्रकार की जन्म से विकृत, पोषण की कमी,बीमारी एवं शारीरिक विकास का अवरुद्ध होना, विकृत की पहचान कर सरकार द्वारा निशुल्क इलाज या ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है । इस योजना में हर ब्लाक में 2 टीमें कार्य करती हैं जो प्रत्येक आंगनबाड़ी में साल में दो बार एवं स्कूल एवं इंटर कॉलेज में  साल में एक बार भ्रमण करती है । छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह दवा व ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराती है । इसी क्रम में आज  RBSK की टीम,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर रायबरेली में डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव,  डॉक्टर हीरा लाल वर्मा, नीलू वर्मा ( फार्मासिस्ट ), सुनीता भारद्वाज सदस्यों ने आंगनवाडी का भ्रमण किया । परीक्षण के दौरान डॉ रश्मि श्रीवास्तव ने आदित्य पुत्र अखिलेश का परीक्षण के दौरान पाया कि वह जन्मजात ह्रदय रोग से पीड़ित है, उसके पेट एवं नाखून भी नीले थे, सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी।  डॉ रश्मि श्रीवास्तव ने उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया । रायबरेली में सुविधा ना होने के कारण डी आईसी मैनेजर नितेश जयसवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह के नेतृत्व जहां पर सुविधा ना होने के कारण डॉक्टर ने उसे अति गंभीर बताकर दिल्ली रेफर कर दिया दिल्ली  मे जगह खाली न होने की वजह से इंदौर रिफर  किया।  जहाँ  उसे इंदौर में वेदांता हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन हुआ । बच्चा  पूर्ण रूप से स्वस्थ है।  बच्चे के माता-पिता ने डॉ रश्मि श्रीवास्तव को भूरी - भूरी प्रशंसा किया । टीम द्वारा पूर्व में भी हृदय रोग, कटे होंठ, कटे तालु आदि का सफल ऑपरेशन कराया जा चुका है । इस पुनीत कार्य के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर ए पी सिंह, डॉक्टर  रश्मि श्रीवास्तव नितेश जैसवाल तब सभी का सराहनीय योगदान रहा और सभी बधाई के पात्र हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: