रायबरेली। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जेंडर एक्टिविटी कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मुखर निडर साहसी उत्साही बनाने हेतु सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक तथा केजीबीवी मैं मीना मंच का गठन कर बच्चों को पर्याप्त अवसर दिया जा रहा है इस बार प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच संचालित करने का अभियान राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा चलाया जा रहा है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह के दिशा निर्देशन में जनपद के सभी विकास खंडों में सुगम कर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला कराया जा रहा है जिससे सभी सुगम करता अपने अपने विद्यालय में मीना मंच का गठन कर कार्यक्रम को प्रभावशाली तरीके से संचालित कर सकते हैं कार्यशाला में जनपद स्तर से बतौर संदर्भ दाता एसएस पांडे रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा द्वारा मीना मंच गठन मीना कौन है मीना के कौशल मीना की तीन इच्छाएं मीना मंच के उद्देश्य अभिलेखीकरण मीना मंच रूम की सजावट के बारे में विधिवत जानकारी दी गई कार्यशाला का नियोजन एवं संयोजन अनिल त्रिपाठी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा तथा आयोजन प्रियंका त्रिपाठी नोडल बालिका शिक्षा द्वारा किया गया कार्यशाला में प्रमुख रूप से पंकज द्विवेदी सह समन्वयक सुगम करता निर्मला देवी तनवीर सुल्तान दीपशिखा शालिनी मिश्रा विभा साहू सपना द्विवेदी सुष्मिता पूनम यादव मुदिता जायसवाल मंजू शुक्ला निशा शुक्ला सोयाब हसन रिजवान अहमद सहित सभी सुगम करता उपस्थित रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment