जिम्मेदारों की तानाशाही से योजनाओं से वंचित ग्रामीण
डीह रायबरेली।। एक तरफ जहां केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाऐं चला रखी है।जिससे पात्र गरीब ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।परंतु जिम्मेदारों की तानाशाही व खाऊ कमाऊ नीति से ऐसा होता नही दिख रहा है। बतातें चलें कि विकास खंड डीह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी में शासन द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र गरीबों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।जहां पंचायत सचिव की तानाशाही का आलम यह है कि प्रधानमंत्री आवास एवं इज्जतघर आवंटन में पात्रो को दरकिनार कर अपात्रों को योजना का लाभ दिया गया।इतना ही नहीं बल्कि एक ही व्यक्ति को आवास योजना का दो दो बार लाभ देकर सरकारी धन का बंदरबांट जोरों पर किया गया।जबकि पात्र गरीब ग्रामीण जो कच्चे जर्जर मकान में परिवार को खतरे में डाल कर जीवन यापन करने को विवश हैं।उनको शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है।ग्रामीण रामअवध,रामप्रसाद,प्रमोद कुमार,अशोक कुमार आदि लोगों का कहना है कि हम गरीब लोग कच्चे मकान में रहते हैं।आवास व शौचालय दिलाये जाने को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गयी।परंतु कोई कार्यवाही होती नही दिख रही है।जबकि सचिव ने ग्राम पंचायत में एक ही व्यक्ति को आवास का दो दो बार दिया गया।अब देखना होगा कि इस मामले में उच्चाधिकारी कितना गंभीर होते है।यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। क्या कहतें हैं जिला पंचायत राज अधिकारी-मामला संज्ञान में आया है जांच करवा कर दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment