Translate

Friday, September 13, 2019

अधिकारी मस्त चिकित्सा की हालत पस्त


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से चलाएं और उसके लिए स्वास्थ्य वयवस्था को पटरी पर लाने के लिए करोड़ो रुपए पानी की तरह बहा भी रहे लेकिन हालात कुछ और ही बयां करते हैं रायबरेली जिले के लालगंज तहसील में बनी सीएससी की हालत बद से बदतर हैं या कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऊँचाहार तहसील में बनी सीएससी के हालात  को प्रमुखता से दिखाया गया था।लेकिन जिले की स्वास्थ्य  व्यवस्थाएं बे पटरी हो चुकी हैं या कहना गलत नहीं होगा। जब लालगंज सीएससी का रियल्टी चेक किया तो जो स्थिति निकल कर सामने आई वह चौका देने वाली थी सीएससी में ना तो पीने के लिए पानी है और ना ही शौचालय की कोई उचित व्यवस्था है बिजली चले जाने पर जनरेटर की व्यवस्था तो है लेकिन चलाया नहीं जाता है  तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि मरीज पंखा झल कर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं शौचालयों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है कई शौचालयों में तो ताला भी लगा हुआ है लेकिन शायद या किसी को दिखाई नहीं पड़ता बात अगर डॉक्टरों की की जाए तो डॉक्टरों की कमी बताई जाती है और जो डॉक्टर वहां पर तैनात हैं अपनी मोटी कमाई के चलते बाहर की दवाएं लिखने से तनिक भर भी नहीं चूकते जबकि सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी भी डॉक्टर के द्वारा बाहर की दवा लिखी गई तो उस पर कार्यवाही सुनिश्चित जरूर होगी अब शायद या मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नहीं दिखता या सीएचसी पर तैनात  सी एच सी अधीक्षक इससे अनजान बने हुए है। जब इस पूरे मामले पर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमान संभाल रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डी के सिंह से बात की गई तो  उन्होंने इन सब बातों को निराधार बताते हुए सीएससी लालगंज की तारीफों के पुल बांध दिए और नसीहत भी दे डाली कि आप विजिट करिए और देखिए कि सी एच सी लालगंज में इस तरह की कोई भी कमी नहीं है साहब कुर्सी छोड़िए हम तो देख चुके हैं आपकी सीएससी आप भी निरीक्षण करे और जो आप कोई कमी ना होने की मोहर लगा रहे हैं शायद निरीक्षण के बाद आप कुछ और ही बयां करें फिलहाल अब देखना यह होगा कि खबर चलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएससी लालगंज की प्रमुख समस्याओं को दूर करते हैं या फिर अपने मातहतों का ही पक्ष लेते रहेंगे या तो आने वाले समय के गर्भ में ही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: