आगरा।। जनपद के जिला एवं सत्र न्यायालय (दीवानी) में एडीजीसी (सिविल) श्री आभा रानी अग्रवाल जी के चैम्बर से वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने वुल्फ स्नेक रेस्क्यू किया। वुल्फ स्नेक एडीजीसी के चैम्बर में रखी अलमारी के अंदर फाइलों के बीच घुसा बैठा था। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने रेस्क्यू किया। आभा रानी अग्रवाल, एडीजीसी (सिविल) ने बताया कि उन्होंने सांप को अपने चैम्बर में रखी टेबल पर देखा जिसके बाद वह अलमारी में घुस गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब मेरे चैम्बर में सांप देखा गया है।वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने सराहनीय तरीके से सांप को रेस्क्यू करा जिसके बाद सब ने राहत की सांस ली। दूसरी घटना में गुरुवार रात को एनएच 2 हाईवे पर एक 6 फुट लंबा अजगर निकल आया। अजगर रायपुर जाट गांव के पास हाईवे पर देख वहां राहगीरों की भीड़ लग गई जिसे वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने रेस्क्यू किया। बैजुराज एम.वी, वाइल्डलाइफ एसओएस के संरक्षण परियोजना के डायरेक्टर ने कहा हमारी टीम ने पहले भी कई बार हाईवे से अजगर रेस्क्यू किया है। जंगल काट दिए जाने की वजह से यह सांप ऐसे व्यस्त रोड पर आ जाते हैं। वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा हमे इस बात की खुशी है कि लोग वन्यजीवों के प्रति सतर्कता दिखाते हुए अब हमारी एक्सपर्ट टीम को तुरंत सूचना देते हैं। हमारी रेस्क्यू हेल्पलाइन 24 घंटे चालू रहती है, ऐसी किसी भी घटना की तुरंत हमे सूचना दे। दोनो सांप को कुछ देर देख रेख में रखने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिये गए।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment