सिंधौली,शाहजहाँपुर।। बिलंदपुर गद्दीपुर सिधौली थाना क्षेत्र के गांव दुलाहपुर के पास मेन रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार टवेरा कार ने बाइक सवार नजीम पुत्र सलीम उम्र 24 निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत आज सुबह बाइक से शाहजहांपुर घरेलू सामान व कपड़े खरीदने गया था वहां से वापस आते समय दिन के 4:30 बजे दूल्हा पुर गांव के पास मोड़ पर सामने से आ रही टवेरा कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा पीछे से आ रहे परिजनों ने घर पर फोन से सूचना दी घर वालों ने निजी वाहन से लादकर घायल को जिला अस्पताल लेकर गए हैं वही एक्सीडेंट करने वाली कार को ग्रामीणों ने घेरकर बेनीपुर गांव में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है कोतवाल सिधौली जग नारायण पांडे ने कहा है गाड़ी कब्जे में ले ली गई है प्रार्थना पत्र मिलने के बाद प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सिंधौली,शाहजहाँपुर से बिरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment