एटा।। एटा पहुचे डीआईजी डॉ प्रतिंदर सिंह ने पुलिस लाइन में सभागार कक्ष में जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा बैठक की जिसके बाद जनपद के रिजोर थाने का निरीक्षण किया।दरअसल डीआईजी डॉ प्रतिंदर सिंह आज दोपहर अलीगढ़ से एटा पहुंचे जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले जनपद के सभी सीओ,एडिशनल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में बैठक की जिसके बाद जनपद में रिजोर थाने का निरीक्षण किया,वही मीडिया से रूबरू होते हुए डीआईजी डॉ प्रतिंदर सिंह ने बताया आज जनपद में आने का मकसद यह था कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में पुलिस के जो नोडल अधिकारी हैं आज वहाँ पहुँचे हैं और हमें जो पुलिस की इंपोसमेन्ट हैं इस कोविड-19 को लेकर उसका निरीक्षण करना जो जगह-जगह कॉन्टेन्टमेंट जॉन बने हैं और लोग बिना मास्क न घूमे उसके लिए क्या अवेयरनेस डीएम साहब के द्वारा एसएसपी साहब के द्वारा किया जा रहा है और प्लस जो जनपदों में चिन्हित टॉप-टेन अपराधी हैं उनकी समीक्षा करनी है और तमाम ऐसे विंदु हैं जिसकी समीक्षा के लिए हम यहाँ आये हैं,उसी संदर्भ में पहले मीटिंग की मीटिंग के बाद सभी रिजोर थाने गए थे और बहुत ही अच्छा डीएम साहब के सहयोग से भी और एसओ रिजोर ने उस थाने को बनाया है,मुझे पता चला कि कुछ दिन पहले उस थाने की हालत बहुत ज्यादा खराब थीं लेकिन इस सहयोग से अब थाने की हालत आप वहां जाकर देखें कम से कम वहां जो तैनात कर्मचारी हैं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए वहाँ मैस भी बनाई जा रही हैं।
बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment