रायबरेली। महाराजगंज मैं निकाली गई विजय संकल्प रैली आज महाराजगंज बबूहरिया मैदान से निकाली गई विजय संकल्प रैली इस रैली की अगुवाई बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने की हजारों की संख्या में मौजूद युवा बाइक सवारों ने देश हित में नारे लगाए इस रैली को पूरे जिले में लगभग 120 किलोमीटर का चक्कर लगाना सुनिश्चित किया गया है रैली में शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता रामशंकर वर्मा विधायक राम नरेश रावत ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुधा मिश्रा मंडल अध्यक्ष सरदार फत्तेसिंह अधिवक्ता विद्यासागर अवस्थी राजन सिंह उर्फ बाबू जी सूर्य प्रकाश वर्मा भोलू सिंह ऋषि सिंह अनुज मौर्य व हजारों की संख्या में बाइक सवारों का काफिला महाराजगंज से रायबरेली की ओर बढ़ गया वंदे मातरम अभिनंदन तुम पर गर्व है भारत माता की जय हो जैसे नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया रैली की अगुवाई कर रहे विधायक राम नरेश रावत ने बताया की रैली का आयोजन विजय संकल्प दिवस के रूप में आयोजित किया गया है एक और देश के सम्मान में एकजुटता दिखाई गई वहीं भविष्य में आने वाले 2019 चुनाव को देखते हुए रैली का आयोजन किया गया जहां युवा कल अभिनंदन कि देश वापसी पर जोश में दिखे युवाओं का जोश देखते ही बनता था नारे लगाते हुए महाराजगंज से यह काफिला रायबरेली की तरफ कूच कर गया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment