Translate

Saturday, March 2, 2019

लालगंज में तैनात दरोगा श्री बाबू ने मिसाल की कायम


रायबरेली। लालगंज के खीरो थाने में तैनात दरोगा श्री बाबू ने इंसानियत की एक मिशाल दी है। सूत्रो के अनुसार दरोगा श्री बाबू किसी काम से नन्दाखेरा जा रहे थे। तभी अचानक एक ग्रामीण वाहन अनियन्त्रित होने से सड़क पर गिर कर बेसुध हो कर गिर पड़ा।  दरोगा श्री बाबू ने तुरंत उसे गोद में उठाकर सड़क के किनारे लिटाया और अपनी पानी की बोतल से उसे पानी पिलाया और अपने रुमाल से ग्रामीण की चोट को साफ़ किया। फिर नजदिकी डॉक्टर के पास ले जाकर मरहम पट्टी कराकर ग्रामीण को उसके घर छोड़ते हुए अपने कार्य पर चल पड़े। ग्रामीण सूरज ने बताया की दरोगा जी के अहसान को मैं  कभी नहीं भुला सकता।जितना दरोगा जी ने किया है उतना कोई नहीं करता। आज के दौर में जहा हर तरफ पुलिस पर उंगलिया उठती है वही श्री बाबू जैसे पुलिसकर्मी आम जनता के प्रती इंसानियत की मिशाल बनकर उभरते हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र