Translate

Tuesday, June 12, 2018

सड़क हादसे में एक की मौत

बन्डा, शाहजहांपुर।।बन्डा थाना क्षेत्र के ग्राम टाह स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे बन्डा सीएचसी में लाया गया । जहां उसके शरीर से खून ज्यादा बह जाने से डॉक्टरों ने उसे बरेली अस्पताल रेफर कर दिया । जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक 10/06/18 की शाम करीब 8 बजे पुवायां पूरनपुर नेशनल हाइवे पर टाह स्थित पेट्रोल पंप के पास एक खड़े ट्रक में बड़ी ही लापरवाही से डम्पर चलाते हुए डम्पर चालक ने टक्कर मार दी । जिससे डम्पर का हेप्लर अर्जुन सिंह करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम महोलिया की मड़ैया पोस्ट भोती जिला रामपुर बुरी तरह घायल हो गया । घटनास्थल से मौका पाकर डम्पर चालक शैलेन्द्र फरार हो गया । बताया जाता है की घायल को बड़ी मुश्किल से लोगों ने खिड़की तोड़कर डम्पर से बाहर निकाला, टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके दोनों पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गए । आनन - फानन में घायल को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी मरहमपट्टी करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां से उसके साथी ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे बरेली अस्पताल रेफर करा दिया । जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अर्जुन सिंह के दोस्त की तहरीर पर शैलेन्द्र कुमार के ऊपर धारा 279 तथा धारा 304 A के तहत  मुकदमा दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है ।

बंडा,शाहजहाँपुर से राजीव कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: