Translate

Thursday, June 14, 2018

पत्रकारों का शोषण कर रही पुलिस पर पीड़ित पत्रकार ने अदालत से लगाई गुहार

योगी सरकार मे पत्रकार नही है सुरक्षित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जहाँ एक तरफ पत्रकारो को चौथा स्तम्ब बताया जाता है वही एक तरफ पुलिस हमेश पत्रकारों को नीचा दिखाने मे लगी रहती है.ताजा मामला कानपुर के लाल बंगला चौकी का है जहाँ चौकी इंजार्च आन्नंद द्विवेदी पीड़ित पत्रकार पे दबाव बनाते है की मुझे अपराधी पकड़ा के दो .जब पीड़ित पत्रकार ने इसकी खिलाफत की तो चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए.और बोले तुझपे फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेज देगें.तभी मौके पे पीड़ित पत्रकार ने 100 न० पर सूचना देकर चौकीइन्चार्ज के खिलाफ सिकायत दर्ज कराई .लेकिन पुलिस तो पुलिस है.अब पीड़ीत पत्रकार ने अदालत से चौकीइन्चार्ज आन्नंद द्विवेदी पे हैरिसमेन्ट का केस ठोका है अब देखना ये है पीड़ित पत्रकार को न्याय मिलता है या .कोई और खेल मे फसाने की कोशिश करती है चकेरी पुलिस।

No comments: