Translate

Friday, June 15, 2018

देर शाम दवा व्यापारी का हुआ अपहरण ,सुबह सभी दुकानदारों ने बाजार किया बंद

आगरा। जनपद के थाना जगनेर में देर रात ग्राहक को दवा देने गया मेडीकल स्टोर स्वामी का अपहरण हो गया। गुरूवार सुबह व्यापारी बाजार बंद कर धरना पर बैठ गये। जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया है। वहीं सैकडों की संख्या में लोग थाने पहुंचे गये व्यापारियों ने थाना इंस्पैक्टर से युवक की सकुशल बरामदगी करने की मांग की है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक की तलाश में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जगनेर के गांव नौनी में कपिल मंगल उम्र 20 साल पुत्र महेश की मेडीकल स्टोर की दुकान है। बुधवार को कपिल के दुकान पर आधा दर्जन युवक दवा लेने आये। जिन्होने दवा खरीदी पैसे कम होने पर बाद में लेकर जाने की बात कही। दवा लेने के बाद आये युवक ने यह कहते हुये दवा वापस दी कि वह दूसरे गांव जा रहे है। लौटते में दवा ले जायेंगे उन्होने कपिल का मोबाईल नम्बर ले लिया। करीब रात 11 बजे दवा देने के लिए उन युवकों ने कॉल किया। जिस पर कपिल दवा देने चला गया। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सूचना पर थाना पुलिस भी गांव पहुँच गई। सुबह तक युवक का कोई सुराग ना लगने पर भारी संख्या में व्यापारी थाने पहुँचे। जिन्होने थाना इंस्पैक्टर से लापता युवक को सकुशल बरामद करने की मांग की। घटना से आक्रोशित लोगों ने जगनेर बाजार बंद कर धरना पर बैठ गये। जिन्होने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये है। वहीं व्यापारी के परिवार में कोहराम मच गया है। सूत्रों की माने तो व्यापारी पर फिरौती की के लिए कॉल आया है। जिसके बाद परिवार दहशत में है कहीं कपिल के साथ कोई अनहोनी घटना ना हो जाए। सीओ नरेन्द्र कुमार ने बताया कि अपहरण होने की जानकारी उन्हे मिली है वो इलाहबाद से लौट रहे है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक की तलाश की जा रही है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: