Translate

Friday, June 1, 2018

डॉक्टर व स्टाफ रहते नदारत अब मरीज़ों की आखिर कैसे हो सुनवाई साहब

आखिर क्यों नही पड़ती है इन बड़े अधिकारियों की नज़र रायबरेली के जिला अस्पताल पर

रायबरेली।जिला अस्पताल ताजा मामला गुरुवार को देखने को मिला जब गौरीगंज अमेठी से रिफर हो कर देर रात आये एक मरीज जिसको गोली लगी थी लेकिन कई घंटे गुजरने के बाद भी उसकी गोली नही निकाली गई।जब परिजनों ने दबाव डाला तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज़ की बात कही गई।दरअसल गौरीगंज अमेठी के अस्पताल से सुनील कुमार नाम के एक मरीज़ को जिला अस्पताल रिफर करा गया क्योंकि उसके गोली लगी हुई थी।मरीज़ रात 2 बजे जिला अस्पताल पहुचा।ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे देखा और चले गये।मरीज के साथ आये उसके चाचा ने चिकित्सक से उसे लगी गोली निकालने की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने जांच करने की बात कहकर चलते बने।दोपहर हो जाने पर भी जब मरीज की गोली नही निकाली गई तो परिजनो ने अपनी नाराजगी जाहिर की लेकिन चिकित्सक जांच की बात करते रहे और मरीज़ की हालत सामान्य बताते रहे।मरीज के चाचा राजनरायन ने बताया की रात नौ बजे मेरे भतीजे को गोली मारी गई थी हम लोगों को गौरीगंज से यंहा रिफर कर दिया गया।डॉक्टर आये और एक्सरे कराया अल्ट्रासाउंड कराया लेकिन अभी तक गोली नही निकाली।प्रभारी सी एम एस डॉ बीरबल से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की मरीज का एक्सरे कराया गया है  डॉ एसपी ने जो रिपोर्ट बनाई है उसमे गोली के अंदर होने का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा फिलहाल उन्हें निर्देशित कर दिया गया है।अभी जांच की जा रही है। मरीज़ की हालत सामान्य है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: