भाजपा नेता आनंद अग्रवाल, युवा व्यापारी पंकज गुप्ता संग कइयो ने की निंदा
फ़िरोज़ाबाद ।। नगर के मशहूर गांधी पार्क में आज सुबह टहलते महिला पुरुषों को उस वक्त शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब पार्क के अंदर राह चलते सार्वजनिक दर्जनों कंडोम पड़े देखे। जानकारी होने पर वहां टहल रहे भाजपा नेता आनंद अग्रवाल संग युवा व्यापारी पंकज गुप्ता भी अन्य लोगो संग मौके पर पहुँच गए। जिन्होंने कहा आखिर चल क्या रहा है गांधी पार्क में? इस तरह सार्वजनिक रूप से यहाँ रक्त से सने हुए कंडोम डालना गलत बात है यहाँ सभी के परिवार टहलने आते हैं। कुछ तो गड़बड़ है। जिसका पता लगाया जाएगा।वहीं पार्क में आये लोगो ने टहलने के दौरान ही सफाई कर्मचारी द्वारा झाड़ू लगाकर धूल उड़ाने की भी निंदा की कहा यह सफाई रात या अल सुबह भी हो सकती है लेकिन जब लोग योगा कर रहे होते हैं अन्य व्यायाम कर रहे होते हैं तब ही सफाई कर धूल उड़ाई जाती है। इस बारे में सफाई कर्मचारियों का कहना था हमें सफाई करने को यहाँ बताया गया है कर रहे हैं।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment