Translate

Thursday, June 7, 2018

नाम पट्टिका को लेकर आपस मे विरोध दिखाई दिया

आंवलखेड़ा।। तहसील एत्मादपुर के गांव खाण्डा के नगला हरीराम से वाया बरहन को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण भाजपा सरकार में किया गया। जिसका लोकार्पण 31मई को एससी/एसटी व सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया व एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान द्वारा किया गया। लोकार्पण के दौरान रोड़ पर जो नाम पट्टिका लगाई गई थी। उस पर कुछ विरोध के स्वर उठे थे। लेकिन मामला जनता के सम्मुख होने के कारण नेतागण चुप्पी साध गए। लेकिन अंदर ही अंदर भाजपा नेताओं में विरोध की आग ज्वालामुखी बनती चली गई।और चार दिन के अंदर ज्वालामुखी की आग इस कदर रूप लेकर फटी कि रोड किनारे लगाई गई पट्टिका चूर चूर हो गई। ऐसा क्या कारण रहा कि पट्टिका को तोड़कर उसी स्थान पर दूसरी पट्टिका लगाई गई। इस सड़क का निर्माण भाजपाई अपनी अपनी निधि से बनबाने का दावा करते नजर आ रहे हैं। लेकिन खुलकर बिल्ली की गर्दन में घंटेरिया बांधने का काम कोई भी नेता नहीं कर रहा। सूत्रों की माने तो भाजपाइयों में अंदर ही अंदर विरोध देखने को मिल रहा है। जब सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर से बात की तो बताया कि पट्टिका टूटने की बात तो मेरे संज्ञान में है। नई पट्टिका लगाने की जानकारी नहीं है। उनका कहना था कि विधायक जी ने फोन पर कहा था कि प्रोटोकॉल के आधार पर पट्टिका में नाम सही नहीं है। जानकारी कर मामले की जानकारी की जायेगी।एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि पट्टिका तोड़ी नहीं गई है। कुछ गलती होने के कारण ठेकेदार द्वारा हटवाई गई है। और नई पट्टिका लगवाई गयी है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: