Translate

Thursday, June 7, 2018

पीड़िता ने दिया शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को

शाहजहाँपुर ।। थाना तिलहर क्षेत्र के काकड़ निवासी शबनम अपने पति अशफाक उर्फ गुड्डू से परेशान है वही शबनम कई बार शिकायत लेकर थाना तिलहर गई परंतु वहां तहरीर लेने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई परेशान होकर शबनम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी आपबीती सुनाई। बताते चले शबनम अपने पति से चार बच्चों के साथ रह रही है शबनम की शादी लगभग करीब 16 वर्ष पूर्व अशफाक उर्फ गुड्डू पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला हिंदू पट्टी थाना तिलहर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी शादी के बाद ही शबनम के  सौतेले ससुर का चाल चलन और आचरण ठीक नहीं रहा शबनम का पति जुआ शराब की लत को पूरा करने के लिए अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता और पैसों की मांग करता शबनम व उसके परिजनों ने लोक-लाज और परिवार को टूटने से बचाने के लिए शबनम के पति व परिजनों को 50000 रुपये दिए किंतु उसकी मांग बराबर बढ़ती गई शबनम का पति अधिकांश समय मुंबई में रहा और जब भी वह यहां आता और बच्चों के साथ मारपीट करता उसके  सौतेले ससुर यासीन शबनम पर बुरी नियत रखता है कई बार शबनम के साथ छेड़छाड़ भी कर चुका है इसकी शिकायत जब अपनी सास से की तो सब लोगों ने मिलकर उल्टा शबनम को मारा पीटा और घर से मय बच्चों के साथ निकाल दिया। 5 मई 2018 को शबनम का बड़ा बेटा अपने पिता से मिलने घर पर गया तो शराब के नशे में धुत शबनम के सौतेले ससुर ने उसके बेटे को बुरी तरीके से पीटा जिसे गंभीर चोटें आई इसका कारण जानने के लिए शबनम अपने ससुराल गई तो शराब के नशे में धुत सौतेले ससुर यासीन सास देवर ननंद ने मिलकर शबनम के बाल पकड़ कर घसीटते  हुए लात घूसों से मारा पीटा इसकी शिकायत लेकर थाना तिलहर गई तो वहां तहरीर लेने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे पूर्व भी कई बार यह घटना घटित हो चुकी है किंतु थाने में शबनम की कोई सुनवाई नहीं होती है।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: