Translate

Thursday, June 14, 2018

छात्रों को रैगिंग के प्रति जागरूक किया गया

नवाबगंज,उन्नाव।।आशायें शिक्षा सेवा संस्थान
में छात्रों को रैगिंग के प्रति जागरूक किया गया साथ ही एक वीडियो के माध्यम से सभी को जानकारी दी गई कि रैगिंग एक अपराध है साथ ही वीडियो में काम करने वाले सभी कलाकारों का भी सम्मान किया गया ।वीडियो में मेन रोल अश्वनी ने किया जिसको डाइरेक्ट किया मनीष शर्मा ने संस्था के प्रबंधक आशीष विश्वकर्मा और उप प्रबंधक मनीष शर्मा द्वारा  सर्टिफिकेट और उपहार दिया गया ।साथ ही विक्रम सिक्योरिटी की ओर से पूरी टीम का सम्मान किया गया कार्य क्रम में दिलीप गुप्ता,रवि जैसवाल, समर, अज्जु,प्रतीक,शानूमिंटू,मोनी,सुमित एवं दिलीप गुप्ता (अध्यक्ष)किदवई नगर विधानसभा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के सभी छात्र व कलाकार उपस्थित रहे।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: