आगरा।। बरहन क्षेत्र के गांव खुशालपुर में एक एक ही परिवार के लोंगों की मौत से पूरे गांव दूसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। किसी के चूल्हे तक नहीं जले। मथुरा जिला के थाना फरह क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार। रात खुशालपुर गांव से गोवर्धन परिक्रमा लगाने जा रहा कॉन्स्टेबल राजेन्द्र यादव का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें राजेन्द्र यादव व उसकी पत्नी अनारदेवी पुत्र नरेंद्र सिंह व धेवती पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र सिंह व उसकी पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।दूसरे दिन पहुचे पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह व ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर सिंह ने परिवार के लोंगों को ढांढस बंधाया।48 घंटे बीत जाने के बाद भी राघवेंद्र को ये नहीं पता कि उसके माता पिता भाई इस दुनिया में नहीं रहे। जब उसे थोड़ा होश आया तो उसकी जुवान पर एक ही शब्द था मेरे 'पापा को बचालो' मेरी मम्मी को बचालो' वह चिल्लाते चिल्लाते वेहोश हो गया।
जानवर भी भूखे प्यासे रहे
इस हादसे से पूरा गांव गमगीन है। राजेन्द्र के यहां भी पशु बंधे हुए थे। मंगलवार को पूरे दिन पशु भी भूखे प्यासे रहे। अगले दिन गांव वालों ने पशुओं को चारा डाला।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment