Translate

Monday, June 11, 2018

दहेज लोभियों ने कि एक बेटी की हत्या

आगरा ।। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला रामबल में ससुरालियों ने तीन माह की गर्भवती बहू को फांसी के फंदे पर लटका कर मौत की नींद सुला दिया घटना के बाद ससुरालीजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए घटना की जानकारी मृतका के पति ने फोन पर दी जब तक परिजन मौके पर पहुंचे पुलिस पहुंच चुकी थी और पुलिस ने शव को फंदे से उतार लिया था घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मोती महल निवासी किरन 26 पुत्री चंद्रभान की शादी फरवरी 2016 को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला रामबल निवासी मंगल प्रताप विमल पुत्र ओम प्रकाश के साथ हुई थी मायके वालों का आरोप है कि शादी के छह माह बाद से ही ससुरालियों ने लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया था उनका आरोप था कि मंगल प्रताप के अपनी ही भाभी मंजू के साथ अवैध संबंध थे जिसका किरण विरोध करती थी इसी के चलते ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करते थे दहेज की डिमांड भी करते थे आज सुबह करीब चार बजे मंगल प्रताप ने लड़की के घरवालों को सूचना दी कि उसकी तबीयत खराब हो गई है जानकारी पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बेटी की लाश को सामने देखा जिससे उनके पैरों तले जमीन धसक गई परिजनों के अनुसार उनके पहुंचने से पहले ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार लिया था। परिजनों ने मौके पर मिले मंगल प्रताप और साथ प्रेमी जेठानी मंजू अनीता जेट विजय और गुरु प्रताप पर हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने मंगल प्रताप को हिरासत में ले लिया है। परिजनों के अनुसार मंगल प्रताप के अपनी ही भाभी मंजू से अवैध संबंध चल रहे थे। मृतका तीन माह से गर्भवती थी और टेडी बगिया स्थित एक कॉलेज से बीएड कर रही थी। वही परिजनों ने थाने में दी तहरीर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी सव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: