फिरोजाबाद।। एसएसपी राहुल यादवेंदु के निर्देशन में थानाध्यक्ष उत्तर प्रवेन्द्र कुमार सिंह ने मय पुलिस बल द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के दौरान बम्बा चौराहे के पास से अभियुक्त मनीष जैन पुत्र सुरेशचन्द्र जैन निवासी कोटला रोड़ कटारा मेडीकल के सामने नगला करन सिंह गली नम्बर 4 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पुलिस 250 ग्राम चरस नाजायज मौके से बरामद की। इसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 530/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया है। वही थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के दौरान अजीम भाई के हास्पीटल के सामने प्लाट हसमत नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद को जुआ खेलते हुए अभियुक्त सद्दाम पुत्र शेरवानी निवासी सुपर फान ग्लास फैक्ट्री के सामने थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद आदि 04 नफर को गिरफ्तार किया। मालफड़ व जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 610 रूपये व एक 52 ताश गड्डी बरामद की। इसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 346/18 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है और साथ ही थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के दौरान अजीम भाई के हास्पीटल के सामने प्लाट हसमत नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद को जुआ खेलते हुए अभियुक्त सद्दाम पुत्र शेरवानी निवासी सुपर फान ग्लास फैक्ट्री के सामने थाना रामगढ़ पुलिस ने जनपद फिरोजाबाद आदि 04 नफर को गिरफ्तार किया। मालफड़ व जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 610 रूपये व एक 52 ताश गड्डी बरामद की। इसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 346/18 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment