Translate

Monday, June 11, 2018

सेक्स रैकेट चलाने को दर किनारे कर हल्की धाराओं मे मुकद्दमें दर्ज

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।पीड़ित बंधक परिवार ने गौशाला चलाने वाली साध्वी शालिनी शुक्ला पर लगाये गंभीर आरोप ।साध्वी शालिनी गौशाला की आड़ में चलाती है सेक्स रैकेट ।शौच के बहाने भागी लड़की ने ग्रामीणों के सामने खोली साध्वी की पोल ।ग्रामीणों ने तीन महीने से गौशाला में बंधक परिवार को कराया साध्वी से मुक्त ।पीड़िता का आरोप गौशाला की आड़ में अधिकारियों और नेताओं को परोसी जाती है लड़कियाँ । रात होते ही बड़ी बड़ी गाड़ियाँ आती है गौशाले और लड़कियों को ले जाती है ।साध्वी शालनी शुक्ला के गौशाले में रहते है असलाहधारी।थाना शिवली के केशव निवादा की घटना । पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर साध्वी के खिलाफ किया मामला हल्का । सूत्रो की माने तो पुलिस ने गौशाला में काम के एवज में पैसा न देने और मारपीट की हल्की धाराओं में दर्ज किया मुकदमा ।जबरन वेश्यावृत्ति और बंधक बनाने के मामले को किया नज़रअंदाज।।

No comments: