Translate

Tuesday, June 12, 2018

भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के शीघ्र स्वास्थ्य होने की ईस्वर से कामना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हवन

आगरा। कल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई का स्वास्थ्य एक बार फिर अचानक से ख़राब हो जाने के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। पूर्व प्रधाममंत्री अटल विहारी वाजपई के स्वस्थ खराब होने की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से दुआओं का दौर शुरू हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर अटल चौक सेवा समिति की द्वारा कैंट स्टेशन चौक के नजदीक जेतेश्वर महादेव मंदिर पर हवन किया गया। समिति के कार्यकर्ताओं ने हवन कुंड में आहुति दे कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के शीघ्र स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की। समिति के सदस्यों का कहना था कि अटल के मार्गदर्शन ने भाजपा ने कई बार देश की बागडोर संभाली। जिनका लोहा विपक्ष भी मानता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के गृह जनपद बाह बटेश्वर में भी लोग मंदिरो में पूजा अर्चना कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: