Translate

Friday, June 15, 2018

अपनों ने छोड़ा, लेकिन अलवी युवा समाज सेवियों ने बचाया

आगरा। दहेज और पैसों के लिए हमने अक्सर महिला पर जुल्म होते देखा है। और ससुरालीजनों द्वारा आये दिन किसी न किसी बहु को किसी ना किसी तरीके से प्रताड़ित किया जाता रहता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है अवागढ़ की रहने वाली महिला नजराना बेगम का जिसकी ससुराल आगरा शहर के शाहदरा में है। कुछ वक्त से नजराना की तबियत खराब होने के कारण नजराना को प्रताड़ित किया जा रहा था, और जो प्रताड़ित कर रहे हैं वो कोई और नहीं उसके ही ससुरालीजन हैं। कुछ दिनों से नजराना के पेट मे दर्द हो रहा था, जिसकी रिपोर्ट में साफ साफ आपरेशन की बात थी। साथ ही डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि नजराना के शरीर मे खून की काफी कमी है। जिसके चलते ससुराल वाले गंदी नियत से नजराना को हॉस्पिटल में बेबस छोड़ कर भाग गए। जब बात हद से आगे बढ़ गयी और इसकी जानकारी आगरा के कुछ समाज सेवी लोगों को पता लगी तो बिना झिझक वो लोग आगे आये और अनजान नजराना के लिए अपने शरीर से खून देने के लिए तैयार हो गए। जिनमे से एक शक़्स है अलवी युवा अलवी समाज के वरिष्ठ समाज सेवी अब्दुल कदीर अलवी जी जिन्होंने मानवता दिखाते हुए अपने शरीर से अनजान महिला को खून दिया व उन्होंने व उनके साथी अब्दुल निसार अलवी ने हर संभव मदद के लिए भी वादा किया। साथ ही ससुरालीजनों पर मुकदमा चलाने की भी मांग की। जिससे कि फिर से भविष्य मे कोई भी ऐसी पुनरावृत्ति न करे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: