फ़िरोज़ाबाद।। जनपद की तहसील टूंडला के उपजिलाधिकारी ने एक फरियादी को जमकर दी भद्दी भद्दी गालियां,घर से उठवा लेने की धमकी भी दी साथ ही इससे पहले भी विद्युत विभाग के एसडीओ को धमकी दे चुके है । हाल ही में एक ऑडियो में एसडीएम टूंडला ने एक फरियादी के साथ अभद्रता व गालियो भरी बाते करते हुए घर से उठवाने की धमकी तक दे डाली। वही बातो का ऑडियो खुले आम वायरल हो रहा है। जिस पर जिला प्रशासन पर कई सवालिया प्रश्न उठते है परंतु कब होगी ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही? योगी सरकार में ऐसे बेलगाम अधिकारियों की जनता के प्रति रवैया देख सुनकर काफी शर्मनाक है। वैसे ही पीड़ित फरियादी दर दर भटकते हुए नजर आते है और फिर न्याय के बदले अधिकारियो की अभद्र गन्दी गालिया के स्लोगन सुनने पड़ते है । ऐसे अधिकारियो के प्रति सरकार कब ठोस कदम उठाएगी।।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment