Translate

Tuesday, June 12, 2018

विवाह मे सामिल होने जा रही विवाहिता की दर्दनाक मौत पति नंद घायल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l कहते है मौत किस रूप मे आ रही है कहा नही जा सकता है।ऐसा ही कुछ सोनम के साथ  तब हो गया जब वह बडी खुशी खुशी अपने पति के साथ  जारही थी । कि सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत  हो गयी । पति और नंद बुरी तरह घायल उपचार के लिए  हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया l मिली जानकारी के मुताबिक दीपक निषाद निवासी सफीपुर लाल बंगला थाना चकेरी अपनी पत्नी सोनम बहन सरस्वती के साथ अपने फूफा रामकुमार  निवासी चौबेपुर जहाँ  उनकी बिटिया की शादी समारोह था। में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे  । जैसे ही दीपक मंधना बिठूर रोड वाटर पार्क चौराहा से  मंधना की ओर कुछ ही दूर पहुंचे थे कि तभी आशीर्वाद गेस्ट हाउस के सामने मंधना की ओर से आ रही तेज रफ्तार इंडिगो ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की दीपक उनकी बहन सरस्वती बुरी तरह घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनास्थल पर पहुंचे तो 100 नंबर और पुलिस को सूचना दी । जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती तब तक सोनम की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी । पुलिस ने दीपक और उसकी बहन सरस्वती को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेज दिया l उधर घटना की विवाह स्थल पर सूचना पहुंची तो खुशी का माहौल गम के माहौल मे बदल गया।

No comments: