Translate

Thursday, June 14, 2018

अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का पर्दा फाश, भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्ध.निर्मित शस्त्र एवं कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरण सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा जंगल ग्राम मऊ वासक में खन्नौत नदी के किनारे अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए अभियुक्त रामलाल पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम मऊ वासक थाना.सदर बाजार 14 मई 2 बजे गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना.सदर बाजार पर मु0अ0सं0 534/18 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत हुआ है। वही मौके बारदात से 05 निर्मित देशी तमंचा 315 बोर, 01 निर्मित देशी तमंचा 12 बोर ,03 अध.बने तमंचे 12 बोर,02 अधबने तमंचे 315 बोर ,70 कारतूस 315 बोर ,20 कारतूस 32 बोर ,10 कारतूस 12 बोर, ड्रिल मशीन ,27 खोका कारतूस जिनमें 26 खोका कारतूस 315 बोर, एक खोका कारतूस 32 बोर और लोहे का हथौड़ा, रेती, बर्मे, स्प्रिंग, पेचकस, प्लास, बोल्ट आदि शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुये साथ ही अभियुक्त रामलाल ने पूछताछ पर बताया कि उसकी दोस्ती ग्राम हुसैनपुर बिजौरा थाना सिधौली के रहने वाले नेतराम से हो गयी थी। जो शस्त्र बनाता था। उसी के साथ रहकर शस्त्र बनाने का काम उसने सीख लिया था। वह सिधौली पुलिस द्वारा पकड़ा भी गया है। उसका साथी नेतराम जेल में है। अधिक धन कमाने के लिये वह अवैध शस्त्रों का निर्माण करके कैण्ट क्षेत्र व आस.पास के क्षेत्र में उन्हें 2500.3000 रूपये में बेच देता है। उससे जो कारतूस मिले हैंए वह उसके दोस्त मिलेट्री से सेवानिवृत्त दिलदार नामक व्यक्ति उसे लाकर देता है। जिसे वह भारी रकम लेकर बेचता हैए और इसी से अपनी आजीविका चलाता है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर अन्य  महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके सम्बन्ध में जाँच करायी जा रही है। वही पकडे गये अभियुक्त के ऊपर मु0अ0सं0 2482/17 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम फैक्ट्री थाना सिधौली और मु0अ0सं0 534/18 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम फैक्ट्री थाना सदर बाजार, शाहजहाँपुर में आपराधिक इतिहास रहा है ।

No comments: