शाहजहाँपुर। जिला जज श्रीमती प्रेमकला सिंह, जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिखा प्रधान एवं पुलिस अधीक्षक श्री शिवा सिम्मी चन्नपा ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का निरीक्षण किया।इस अवसर पर जिला जज व जिलाधिकारी ने जिला कारागार में बन्दियों से मिलकर उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी की। उन्होंने जेल अधीक्षक राकेश कुमार व जेलर जे0पी0 दुबे को निदेश दिये कि कारागार में साफ सफाई एवं महिला बन्दियों को जेल मैनुअल के अनुसार समय से सुबिधाएं दी जायें।जिलाधिकारी ने कारागार के बैरकों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी पुरुष कैदियों एवं महिला कैदियों से जानकारी करते हुए स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। उन्होंने कहा कि जेल में किसी कैदी की कोई समस्या हो तो बताये जिस पर कैदियों ने कहा कि सब ठीक है और खाना समय से मिलता है।जिलाधिकारी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुरुष कैदियों एवं महिला कैदियों के विषय में जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन के द्वारा कैदियों को सुबिधायें दी जा रही है, उन सभी सुबिधाओं को उपलब्ध कराये। उन्होंने कैदियों के लिए बन रहे खाने का भी निरीक्षण किया। खाने में कटहल की सब्जी व दाल रोटी बन रही थी।
No comments:
Post a Comment