Translate

Sunday, March 11, 2018

मार्ग दुर्घटना में एक की मौत छोटा भाई घायल

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कापुनर।बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी संजय राठौर उम्र 55 की  सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई वही छोटा भाई नरेश गंभीर रुप से घायल हो गया । उसे एक निजी अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है । घटनाक्रम के मुताबिक कल संजय राठौर अपने छोटे भाई नरेश के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गहलौ थाना शिवली गया हुआ था। देर रात जब यह दोनों मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी टिकरा पांडव नदी पुल पर किसी अज्ञात वहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें संजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों लोग काफी देर तक घटनास्थल पर तड़पते रहे । नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे सुबह जब गांव के लोगों को पता चला तो ग्रामीणों ने कल्याणपुर शिवली रोड घटनास्थल पर जाम लगा लिया। पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो बिठूर थाना कल्याणपुर थाना चौबेपुर का पुलिस फोर्स  घटना स्थल पर पहुंचा और जाम को हटाने का प्रयास किया। घटनास्थल पर पहुंचे सी ओ कल्याणपुर राजेश पांडेय ने उग्र ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खोलने को कहा।

No comments: