Translate

Tuesday, February 6, 2018

संगीता के शव की पहचान, जाँच मे जुटी पुलिस

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र       

बिठूर  । बिठूर पुलिस को बडी सफलता तब मिली जब एक दिन पहले कुरसौली रोड किनारे मिली अग्यात महिला की मिली लाश संगीता सिह के रूप मे उसके परिजनो ने पहचान ली थानाध्यक्ष तुलसीराम पाण्डे ने बताया कि उक्त महिला उन्नाव के हसनगंज की रहने वाली थी।उसकी हत्या गला दबाने से हुई थी। महिला का विवाह कुछ साल पहले दीपक नाम के व्यक्ति के साथ हुआ था किन्तु वह अपने परिवार अलग हो कानपुर के ओसवाल फर्म मे बतौर सेल्स गर्ल का काम करती थी। सवाल यह उठता है कि शहर से इतनी दूर कैसे और किसके साथ पहुची और हत्या के पीछे हत्यारे का मोटिव क्या था। पुलिस को अब उसकी सरगर्मी से तलाश है।हालाकि एस एस पी एवं क्षेत्राधिकारी  ने सर्गमी दिखाई है ।

No comments: