Translate

Tuesday, February 6, 2018

कलेजे के टुकडे को छत से फेक खुद भी कूद गयी 'जया'

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचारपत्र         
बिठूर  । कानपुर शहर के इन्द्रानगर स्थित   डिग्निटी अपार्टमेन्ट की दिल दहला देने वाली घटना । एक माँ ने अपने पांच साल के बेटे को पहले ग्यारहवी मंजिल से  नीचे फेका बाद खुद भी छलांग लगा दी। जिसमें माँ और बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के पीछे के सही कारणों का पता लगाने मे अब कल्याणपुर पुलिस लग गयी है। अपार्टमेन्ट के ग्यारहवी मंजिल पर सी ए पवन अग्रवाल का फ्लैट है। पवन अग्रवाल का एक मकान पत्रकारपुरम में भी बना हुआ है । सूत्रो के मुताबिक दोपहर को पवन अग्रवाल अपनी पत्नी जया अग्रवाल अपने पांच साल के बेटे उत्कर्ष और सात साल के बेटे पार्थ के साथ रहते है। दोपहर जया पहुंची और कुछ देर तक फ्लैट में समय गुजारने के बाद बेटे को लेकर गैलरी में आयी। और अचानक बेटे को ग्यारहवी मंजिल की गैलरी से नीचे फेंक दिया। अपने भाई को माँ के द्वारा नीचे फेंके जाने की घटना को अपनी आंखो से देखने के बाद पार्थ ने शोर मचाया बेटे का शोर सुनकर जैसे ही पवन अग्रवाल अपार्टमेंट से नीचे की ओर भागे ही थे । कि अचानक जया ने भी  छत पर से छलांग लगा दी। ये नजारा देखकर वहा पर पहुचे लोगो के पैरो तलें जमीन खिसक गयी। घटना की जानकारी जिस किसी को हुयी उनकी आंखे खुली की खुली रह गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुंची । लेकिन तब तक माँ और बेटे दोनों की सासें थम चुकी थी। दोनो के शवो को हैलट हास्पिटल पहुंचाया गया। पूछताछ के दौरान ये बात सामने आयी कि जया मानसिक बीमारी से परेशान थी। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है। लेकिन क्या वाकई एक माँ के दिमाग का संतुलन इस कदर बिगड गया कि उसने अपने जिगर के टुकड़े को ग्यारहवी मंजिल से नीचे फेंक दिया । और खुद भी कूद अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। या फिर इस हाई प्रोफाइल फैमिली में कुछ और ही  चल रहा था। जिसके चलते ये घटना हुयी।फिलहाल इस हृदयविदारक घटना के पीछे मूल कारण क्या है जाँच का विषय है।

No comments: