Translate

Tuesday, February 6, 2018

डिप्टी एस पी ने बुजुर्गो को बाटे कम्बल

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
बिठूर।  आज ग्राम गौरी लक्खा में भारतीय महिला उद्यमी परिषद द्वारा गरीब बुजुर्गों को कम्बल व खाद्य सामग्री वितरित की गई । इस आयोजन को संचालन  पूर्व डिप्टी एस. पी. श्याम जी त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर  । जिसमें सभी गरीब बुजुर्ग  महिला व पुरुषों को कम्बल दिए गए इस मौके पर संस्था की चेयरमैन श्रीमती पदमा शर्मा,कुशुम मिश्र,श्याम जी त्रिपाठी,शशि ठाकुर,कार्तिकेय शुक्ल,वंदना मिश्र,प्रीति गुप्ता,हिमानी शुक्ल,हरी दीक्षित,डॉ रचना शर्मा,राजनारायण त्रिपाठी,विनय त्रिपाठी,राजेन्द्र मोहन त्रिपाठी,मयंक शुक्ल,विष्णु त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे ।

No comments: