Translate

Monday, February 5, 2018

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दफनाया गया शव निकलवाया

फिरोजाबाद। जनपद के थाना एका क्षेत्र के गांव नगला तुला निवासी राधेश्याम ने थाना एका में पांच माह बाद अपने पुत्र की हत्या करने का अभियोग दर्ज कराया है। हत्या का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने शव का पीएम कराने के लिए खुदवाया। सर्पदंश से हत्या के अंदेशे में पांच माह पूर्व युवक का शव दफनाया गया था।बताते चलें कि थाना एका के गांव नगला तुला निवासी राधेश्याम ने कोर्ट के आदेश पर थाना एका में दर्ज कराए अभियोग में कहा है कि कुमरपाल पक्ष की युवती से उसके पुत्र के अवैध संबंध थे। इसी बात को लेकर कुमरपाल, बृजेश, छोटेलाल, संजय पुत्रगण रामलाल एवं योगेश पुत्र रतनलाल ने उसके पुत्र संदीप की 9 सितंबर 2017 को हत्या कर दी। हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाते हुए उसके हाथ पर सर्प के काटने जैसे निशान बना दिए। और गांव में अफवाह उडा दिया कि संदीप की मौत सर्प के काटने से हुई है। संदीप की हालत देखकर परिवार के लोगों ने सर्प के काटने से हुई मौत मानते हुए उसे दफना दिया। वहीं एक माह बाद हुए विवाद में आरोपियों ने कहा कि एक को मार दिया है दूसरे को भी मार देंगे। धमकी के बाद संदेह होने पर तस्दीक की तो मामला सही निकला। कोर्ट की शरण ली तो कोर्ट ने थाना पुलिस को अभियोग दर्ज कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जिलाधिकारी से शव को निकलवाने की अनुमति देने का प्रार्थना पत्र दिया। जिलाधिकारी ने एसडीएम की संस्तुति पर थाना पुलिस को शव को निकलवाकर उसका पीएम कराने के निर्देश दिए। थाना एका पुलिस ने नायब तहसीलदार अरुण कुमार की मौजूदगी में शव के अवशेषों को पीएम के लिए भेज दिया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: