बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर। चौबेपुर बिजली घर में दीनदयाल योजना के तहत अधिक्षण अभियन्ता सुमित कुमार ने बाकायदा पूजन कर लगाई गयी मशीनो के बटन दबा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति शुचारु की। उन्होने बताया अब शिवली फीडर के रूप मे लगाए गए ट्रासफार्मर से अब चौबेपुर के मुहल्ले भी जगमगाएगे उन्होने विश्वास जताया कि इस पहल के बाद इलाके मे किसानो की खेती सम्बन्धी समस्याओ से निजात मिलजाएगी इस मौके पर विभाग के स्वयं एक्चियन साहब,अनिल आहुजा,अमर,प्रताप,कुमुद वाजपेयी,निसार आदि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment