बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
बिठूर। पत्रकार एवं बिल्होर हेड नवीन गुप्ता की हत्या गत तीस नवम्बर को बिल्होर मे कर दी गयी थी ।हत्यारो को पुलिस पकडने मे पूर्णता नाकाम रही इस मामले को जिस प्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने शासन और प्रशासन मे उठाया नतीजा उ० प्र० के मुख्यमंत्री योगी जी ने दस लाख रूपये की अनुग्रह राशि उनके दुःखी संत्रिप्त परिवार को बतौर चेक भिजवायी जिसे स्वयं जिलाधिकारी सुरेन्द सिंह ने दिवंगत पत्रकार के घर उनकी पत्नी के हाथो मे सौप कर आए। फिलहाल श्री नवीन के परिवार को जो राहत पहुचाने का श्री दीक्षित ने अन्जाम दिया उससे आम और खास के दिलो मे एक अलग ही जगह बन गयी फल स्वरूप अब उनका स्वागत दर स्वागत किया जारहा है विरिष्ठ पत्रकार मो0नदीम ने पुष्प माल पहना स्वागत किया। श्री दीक्षित ने कहा जिस पत्रकार को जब भी उनकी जरूरत महशूस हो वह सदैव अपने साथ महशूस करे वे हर हाल मे पीडित पत्रकार के साथ है।
Translate
Wednesday, February 7, 2018
प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित का किया गया सम्मान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment