जिला अस्पताल में किया डी एम ने दूसरी बार रक्तदान
रक्त संग्रह कक्ष का भी किया उद्घाटन
फ़िरोज़ाबाद।डीएम नेहा शर्मा के इस सकारात्मक कार्य ने कइयो को एक अच्छा सन्देश दिया। उन्होंने आज जिला अस्पताल में आकांक्षा समिति के तत्त्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। उनके साथ सीएमओ डॉ एसके दीक्षित ने भी रजिस्ट्रेशन कराकर रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद भी उन्होंने आराम नहीं किया बल्कि मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण केन्द्रो का निरीक्षण किया तो जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगताये व अन्य प्रशासनिक कार्यो में सम्मिलित रहीं। इस अवसर पर उन्होंने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ही एक रक्त संग्रह कक्ष का भी फीता काटकर उदघाटन किया। ज्ञात हो इससे पूर्व 12 जून 2017 को सामाजिक संस्था कल्पतरु जीवन फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शिकोहाबाद के सयुंक्त चिकित्सालय में स्वेच्छा से रक्तदान किया था। उन्होंने जोर देकर यह भी कहा यह कोशिश करें कि जनपद में किसी की भी रक्त की कमीं से जान न जाने पाये। इस दौरान सीएमएस डॉ आरके पाण्डेय, आकांक्षा समिति की सदस्य डॉ अधिकारी की पत्नियां उपस्थित रहीं।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment