डीएम नेहा शर्मा ने भ्रष्टाचार पर उठाया बड़ा कदम
सदर तहसील के लेखपाल का वायरल हुआ था घूस का वीडियो
लेखपाल और घूस देने वाले व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद ।। जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने भ्रष्टाचार के विरूद्व कठोर कार्यवाही करते हुये सदर तहसील के लेखपाल द्वारा जमीन संक्रमणीय किये जाने की एवज मे ली गयी घूस का वीडियो वायरल होने एवं उसके सम्बन्ध मे की गयी शिकायत की जांच मे वीडियो सही पाये जाने पर सम्बन्धित लेखपाल एवं घूस देने वाले व्यक्ति दोनो पर सुसंगत धाराओ में एफ0आई0आर0 दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा घूस लेना और घूस देना दोनो ही दण्डनीय अपराध है और घूस लेने और देने दोनो पर ही कठोर कार्यवाही
होगी और भ्रष्टाचार मे संलिप्पतता किसी भी दशा मे बर्दाश्त नही की जायेगीं। राहुल जैन द्वारा आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके भाई तरूण कुमार ने सचिव राजस्व विभाग को अपने दस वर्ष पूर्व आवंटित पट्टे को कब्जा मुक्त कराये जाने की शिकायत की थी जिसके अनुपालन मे लेखपाल शोभा सिंह एवं उनके पिता राजकुमार जो स्वयं लेखपाल है ने उनसे सम्पर्क कर पट्टा मुक्त कराने हेतु अपने घर बुलाकर दस हजार रुपये की मांग की । 12 सितम्बर को उन्होने 2500 रुपये दिये। काम होने के बाद लेखपाल शोभा सिंह एवं उनके पिता राजकुमार ने गांव चौराहे के पास एक दुकान के पास बुलाया और बाकी पैसो की मांग की जिस पर शिकायतकर्ता ने 2500 रू0 दिये और रूपये देते समय का वीडियो बनवा लिया। जिलाधिकारी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होने वीडियो की जांच करायी जो जांच मे सही पाया गया । उन्होने उपजिलाधिकारी सदर को घूस लेने वाले लेखपाल राजकुमार एवं घूस देने वाले राहुल जैन के विरूद्व सुसंगत धाराओ
में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment