एनटीपीसी ऊँचाहार ने बनाया उत्पादन में राष्ट्रीय रिकार्ड
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । एनटीपीसी की फिरोज गांधी ऊँचाहार परियोजना ने उत्पादन तथा कार्य निश्पादन में उत्कृष्ठता बनाए रखने के लिए पिछले कई वर्षो से अलग अलग क्षेत्रों में अपने ही बनाये कीर्तिमानों को तोडते हुए नये नये रिकार्ड स्थापित करके संपूर्ण विद्युत क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। अभी हाल ही में परियोजना की 210 मेगावाट क्षमता की पहली विद्युत इकाई ने लगातार 686 दिन विद्युत उत्पादन करके संपूर्ण विद्युत क्षेत्र परिदृश्य में अभूतपूर्व रिकार्ड स्थापित किया है। इस रिकार्ड को स्थापित करके अदानी समूह की विद्युत परियोजना के अब तक के रिकार्ड को तोड कर ऊँचाहार ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत सरकार के अधीनस्थ सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी किसी भी सीमा तक जाकर रिकार्ड बनाने में पूर्णतया सक्षम है। यहां यह उल्लेख करना समीचीन होगा कि विश्व स्तरीय रिकार्ड बनाने वाली उक्त विद्युत इकाई का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के द्वारा हुआ था और एक दौर था जब इस विद्युत इकाई का पीएलएफ मात्र 18 प्रतिशत था लेकिन एनटीपीसी ने इस विद्युत इकाई का यांत्रिक आधुनिकीकरण करके इसे श्रेश्टतम विद्युत इकाई बनाने में सफलता अर्जित की है। राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने के उपलक्ष्य में संयत्र परिसर में हवन पूजन किया गया। जिसमे परियोजना के समूह महाप्रबंधक सभी विभागाध्यक्ष तथा यूनियन व एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने शामिल होकर टीम ऊँचाहार को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment