वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्र व छात्राओ को पटाखो से होने वाली बीमारियो व प्रदूषण तथा पटाखो से सावधानी के बारे मे बताया
फ़िरोज़ाबाद। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार के द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए, थाना मक्खनपुर के अन्तर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जाकर छात्र व छात्राओ को पटाखो से होने वाली बीमारियो व प्रदूषण तथा पटाखो से सावधानी के बारे मे बताया कि दीपावली खुशियों एवं रोशनी का त्यौहार है लेकिन दीपावली के दौरान छोड़े जाने वाले तेज आवाज के पटाखे पर्यावरण पर कहर बरपाने के अलावा जन स्वास्थ्य के लिये खतरा पैदा कर सकते हैं। दीपावली के दौरान पटाखों एवं आतिशबाजी के कारण दिल के दौरे, रक्त चाप, दमा, एलर्जी, ब्रोंकाइटिस और निमोनिया जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है और साथ ही जलने, आंख को गंभीर क्षति पहुंचने और कान का पर्दा फटने जैसी घटनायें भी बहुत होती हैं। दीपावली के दौरान पटाखों के कारण वातावरण में आवाज का स्तर 15 डेसीबल बढ़ जाता है जिसके कारण श्रवण क्षमता प्रभावित होने, कान के पर्दे फटने, दिल के दौरे पड़ने, सिर दर्द, अनिद्रा और उच्च रक्तचाप जैसी समस्यायें उत्पन्न हो सकती हैं। तेज आवाज करने वाले पटाखों को चलाने का सबसे अधिक असर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और दिल तथा सांस के मरीजों पर पड़ता है। दीपावली के दौरान छोड़े जाने वाले पटाखों के कारण वातावरण में हानिकारक गैसों तथा निलंबित कणों का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाने के कारण फेफड़े, गले तथा नाक संबंधी गंभीर समस्यायें भी उत्पन्न होती हैं, और दीपावली के पटाखे से निकलने वाले धुएं, रसायन और गंध दमा के रोगियों के लिए घातक साबित होते हैं। साथ ही छात्र व छात्राओं को यह भी बताया कि वे अपने परिवारिजनों, पडोसियों एवं साथियो को भी दीपावली पर पटाखो से होने वाले प्रदूषण एवं बीमारियो के बारे में भी बतायेगें। जनपद में नियुक्त समस्त थानाध्यक्ष एव प्र0नि0 समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण एवं सी0एफ0ओ0 एवं एफ0एस0ओ0 के द्वारा भी जनपद के एक-एक स्कूल में जाकर छात्र व छात्राओ को पटाखो से होने वाली बीमारियो व प्रदूषण तथा पटाखो से सावधानी के बारे मे जानकारी दी गयी।दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा गोद लिए स ्कूल में जाकर छात्र-छात्राओ को पटाखो से होने वाली बीमारियो/प्रदूषण तथा सावधानी के बारे मे जानकारी दी गयी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment